आज के टाइम में अगर किसी को हम बिना कपड़ों के देखते हैं तो हमारा रिएक्शन रहता हैं पागल है क्या ? लेकिन आपको पता चले कि ऐसा भी कोई जगह है जहां लोग बिना कपड़ो के घूमते हैं, रहते हैं और आराम से मजे करे हैं या ये कहे आलिशान जिंदगी बिता रहे हैं. एक ऐसा जगह है जहां के लोग कपड़ें नहीं पहनते बल्कि बिना कपड़ो को ही रहते है, वो भी पूरे मॉडर्न लाइफ-स्टाइल के साथ. जानिए क्यों ये लोग रहते हैं निर्वस्त्र. ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित एक छोटा सा गांव है 'स्पीलप्लाट्ज'. जहां पिछले 85 सालों से लोग निर्वस्त्र ही रहते हैं. चाहे वो कोई महिला हो या फिर कोई पुरुष.खास बात ये है कि यहां पर्यटक किराए पर घर लेकर कुछ दिनों के लिए छुट्टियां बिताने आते हैं. ये पर्यटक भी पूरी तरह से निर्वस्त्र ही रहते हैं. लेकिन पर्यटकों को इस बात का ध्यान रखना होता है कि वह उस गांव के नियमों के अनुसार ही रहें. यहां इन लोगों का अपना पब है, स्विमिंग पूल, बंगले और खाने-पीने की हर व्यवस्था है. इस गांव के बारे में बहुत से लोगों को अब भी जानकारी नहीं है. इस गांव को 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने खोजा था. तब लोगों ने फैसला किया की वो प्रकृति के नजदीक और बिल्कुल प्राकृतिक रूप से जिएंगे और तब से यहां के लोग आराम से ऐसे रहते हैं.
17 सितंबर 2016
13 मार्च 2016
एलियंस से किया सेक्स, 13 बच्चे पैदा
अमेरिका में कुछ महिलाओं ने दावा किया है कि उन्होंने एलियन
के साथ सेक्स किया है। इन महिलाओं ने दावा किया है कि एलियनों से उनके बच्चे
भी पैदा हुए हैं। एलियन से शारीरिक संबंध बनाने के बारे में महिलाओं ने कहा है कि
यह उनका सबसे अच्छा अनुभव था। नीलसन और एलुना नाम की इन महिलाओं ने बताया कि उनके
एलियन से कुल 13 बच्चे हैं। इन महिलाओं ने दावा किया कि एलियन के साथ उनका संसर्ग बेहद
शानदार रहा, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है लेकिन यह उत्तेजना से भरा
एक अनोखा और बार बार किया जाने वाला अनुभव रहा।
ब्रिगेट नीलसन अमेरिका के शहर एरिजोना और एलुना वर्स लॉस एंजलिस की
रहने वाली हैं। साथ ही दोनों हाईब्रिड बेबी समुदाय की सदस्य भी हैं। इस समुदाय की
सदस्य होने की वजह से ही दोनों का मानना है कि उनके बच्चे अंतरिक्ष में एलियंस के
साथ स्पेसशिप में
रहते हैं।
नीलसन का कहना है कि एलियन सिर्फ उन्हीं महिलाओं को ले जाते हैं जो
जाना चाहती हैं और फिर संबंध बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं यूं तो अपने
पिता के साथ रहती हूं लेकिन हमेशा ही मेरा एलियन के साथ संपर्क बना रहता है।
हाईब्रिड बेबी समुदाय की महिलाओं ने अपने बच्चों के कुछ चित्र भी बनवाए हैं। इन
चित्र में जिन बच्चों की कलाकृति बनाई गई है वे दिखते तो इंसान की तरह ही हैं
लेकिन उनकी आंखें काली और काफी बड़ी हैं।
11 मार्च 2016
मेरे बच्चे में शैतान की रूह है
“मेरा बेटा भले ही एक महीने का है लेकिन मैं दावे के साथ कह सकती
हूं कि एक शैतान की आत्मा उसके अंदर समाहित है. वह आम बच्चों जैसा नहीं है.
मुझे उसके साथ रहने
में डर लगता है कि कहीं वह मुझे या मेरे परिवार को किसी तरह का नुकसान ना
पहुंचा दे.”
कहते हैं मां
बनना किसी भी महिला को उसकी पूर्णता का अहसास करवाता है. भले
ही विवाह को व्यक्ति का दूसरा जन्म कहा जाता है लेकिन मातृत्व ग्रहण करने के बाद
ही उस महिला का यह दूसरा जीवन
संपूर्ण माना जाता है. लेकिन एक औरत ऐसी
भी है जिसके लिए मां बनना एक श्राप बन गया है
क्योंकि उसके घर मासूम बच्चे का नहीं बल्कि एक शैतान का जन्म हुआ है.
कोलंबिया में
रहने वाली इस मां का कहना है कि उसका एक माह का बच्चा सीधा खड़े होकर चलने
लगता है और रात को अजीबोगरीब सी आवाजें निकालता है. 28 वर्षीय एना
फेरिया सेंटोस का दावा है कि उसके नवजात बच्चे के मुंह से आग की लपटें भी
निकलती हैं.
डेली मेल में
प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार यह बात प्रमाणित हुई है कि आज से एक महीना
पहले जब एना मां बनी थी तो वह और उनका परिवार बहुत खुश था लेकिन जल्द ही
उनकी यह खुशी गम में बदल गई जब उनके परिवार को इस बात का अहसास होने लगा
कि यह बच्चा अन्य सामान्य बच्चों की तरह नहीं है बल्कि इसके अंदर एक शैतान
की रूह का पता चला. पांच बच्चों की मां एना का कहना है कि उनका यह बच्चा
वर्ष 1976 में प्रदर्शित
फिल्म द ओमेन के बच्चे की तरह है.
एना का कहना है
कि उनका यह बच्चा घर के किसी भी कोने में छिप जाता है और इसे ढूंढ़ना तब
तक मुश्किल है जब तक वह खुद आपके सामने आना ना चाहे. वह बड़ों की आवाज
में बड़बड़ाने लगता है और उसकी आंखें कभी-कभार एक दम लाल रंग की हो जाती
हैं. एना के अनुसार उनका बच्चा कभी फ्रिज, अल्मारी या फिर सूटकेस में जाकर छिप जाता है या फिर पलंग के नीचे किसी कोने में
जाकर बैठ जाता है. उसे अंधेरे स्थानों में रहना बहुत भाता है.
उल्लेखनीय है
कि बच्चे के बारे में यह ख्याल एना या उनके परिवार वालों का ही नहीं बल्कि
उनके पड़ोसियों ने भी बच्चे के मुंह से आग निकलते हुए देखी है. पड़ोसी तक
यह मानते हैं कि इस बच्चे की आत्मा शापित है. उनका कहना है कि इस बच्चे के
शरीर में अजीब सा ताप है वह जहां बैठता है वह सोफा या बेड जला हुआ मिलता
है. जिस जमीन पर वह चलता है वह भी इस कदर गर्म रहती है कि कोई हाथ नहीं
लगा सकता. उनके अनुसार तुरंत किसी तंत्र-मंत्र के जानकार के पास लेकर जाना
चाहिए ताकि जब यह बड़ा हो तो ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े!
वैसे विज्ञान
तो कभी चमत्कारों या भूत-प्रेत से जुड़ी बातों पर विश्वास नहीं करता
इसीलिए डॉक्टरों ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया है कि बच्चे के शरीर
में शैतान की रूह है और इसीलिए जांच टीम का गठन किया है!!
दहशत का सबब बनी मिस्र की 'ममी'
वैसे अब इसे मानव
मस्तिष्क में उठने वाली लहर कह लीजिए या फिर सामान्य जिज्ञासा की पहचान लेकिन
इस बात में कोई शक नहीं है कि जब भी कहीं हॉरर, प्रेत या पिशाच से जुड़ी
खबरें सुनते या पढ़ते हैं तो भले ही हम खुद को बेखौफ बताते हुए इन सब बातों
को मनगढ़त करार दें लेकिन सच यही है कि
कहीं ना कहीं हमारा दिमाग इन सब बातों पर अटक जाता है और हम यह सोचने के
लिए विवश हो जाते हैं कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है या अगर ऐसा है तो क्या सच में प्रेत
आत्माएं आसानी से इंसानी दुनिया में
विचरण करती हैं?
मिस्र
के चर्चित पिरामिडों में कैद ममी के बारे में तो हम सभी जानते हैं. प्राचीन मिस्र में
ऐसा माना था कि मरने के बाद भी
आत्मा को हर उस चीज की जरूरत पड़ती है जो वह जीवित रहते हुए प्रयोग कर
रही है.
इसीलिए जब भी कोई मरता था तो उसके शरीर को केमिकल लगाकर कुछ इस तरह दफनाया जाता था कि उसके मृत शरीर में से
बदबू ना आए और ना ही उसका शरीर
सामान्य गति के साथ गलने लगे. इतना ही नहीं मरने के बाद भी जीवन के
होने में
यकीन रखने वाले मिस्र के लोग मृत शरीर के साथ जरूरी सामान भी रख दिया करते थे, ताकि आत्मा को किसी भी प्रकार की कोई
तकलीफ ना हो. मरने
के बाद
भी जीवन जैसी बात मिस्र के लोगों के साथ अन्य देशों के लोगों को आज बहुत दिलचस्प लगती है और यह सब वृत्तांत
तब और ज्यादा आकर्षित करते हैं जब
ममी के जिंदा होने की बात सुनाई देने लगे. ममी अलाइव, ममी
रिटर्न जैसी हॉलिवुड
फिल्में देखने वाले लोग ममी के खौफ से भली-भांति परिचित होंगे लेकिन हो सकता है उन्हें यह सब फिल्मी
मसाला लगता हो. अगर ऐसा है तो हम
आपको एक अजीबोगरीब घटना से अवगत करवाने जा रहे हैं जो ममी की दहशत और
उसके जिन्दा
होने जैसी बातों को स्वत: बयान करती है.
मैनचेस्टर म्यूजियम (ब्रिटेन) में एक ऐसी प्राचीन
मिस्र की मूर्ति को लाया गया है जो
अपने आप घूमती है. दिनभर शांत और एक तरफ पड़ी रहने वाली यह मूर्ति दिन
ढलते ही
भयानक मंजर को आमंत्रित करती है. कार्बन डेटिंग प्रक्रिया के तहत इस 10 इंच
ऊंची मूर्ति की उम्र लगभग 18,00
बी.सी. बताई जा रही है और इसे 1933 में ब्रिटेन के इस
म्यूजियम में लाया गया था. लेकिन अब यह मूर्ति घूमने लगी है, वह अपनी जगह बदलने लगी है. यह मूर्ति एक पुरानी ममी की कब्र में से निकाली गई है और अब जब यह मूर्ति
अपनी दिशा बदलकर इधर-उधर घूमने लगी
है तो यह सामान्य लोगों के साथ-साथ संग्रहालयों से जुड़े लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय बन गई है. उल्लेखनीय है कि जब संग्रहालय से जुड़े लोगों ने अगले दिन मूर्ति की दिशा को बदला
हुआ देखा तो उन्होंने इस मूर्ति
के सामने सीसीटीवी लगा दिया और अगले दिन जब कैमरे की फुटेज में इस
मूर्ति को
घूमते हुए देखा तो किसी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ.!!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)